Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2 days ago
पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव के पास शुक्रवार शाम एक कार ने टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी सवार 9 श्रद्धालु घायल हो गए। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। एक थ्री-व्हीलर टैक्सी में सवार जोधपुर के सोलकिया तला निवासी हितेंद्र (24) पुत्र देवीलाल, ब्यावर निवासी श्रवणराम (50) पुत्र भंवरलाल, गुजरात के अहमदाबाद निवासी सतीशभाई (49) पुत्र काबाजीभाई, दीपक (32) पुत्र चीकाभाई, बनासकांठा निवासी अजबाभाई (55) पुत्र सत्ताभाई, जामनगर निवासी नरेश (37) पुत्र सोमजीभाई, डीसा निवासी रमेशकुमार (50) पुत्र ताराजीभाई, नेनुराम पुत्र ताराजीभाई व भारमलराम (43) पोकरण से रामदेवरा जा रहे थे। इस दौरान रामदेवरा गांव से पहले केंद्रीय विद्यालय के पास पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी पलट गई और सभी नौ जने घायल हो गए। साथ ही कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पास ही स्थित बाबा रामदेव नंदीगोशाला से बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों व 108 एम्बुलेंस से घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 4 जनों को जोधपुर रैफर कर दिया। जबकि शेष का उपचार चल रहा है। सूचना पर थानाधिकारी छत्तरसिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही आरएसएस कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा, घनश्याम माली, जितेंद्र सोलंकी, उमरावसिंह चंपावत, संतोष पालीवाल, भोमराज माली, अनिल व्यास, अनिल रंगा, मयूर जोशी, विकास सोनी सहित कई कार्यकर्ता तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार में सहायता की।

Category

🗞
News
Transcript
00:00.
00:02.
00:04.
00:08.

Recommended