कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हरा कर हीरामंडी वेब सीरीज से सिनेमा जगत में वापसी कर चुकीं मनीषा कोइराला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो Watermelon और strawberry का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। इस फोटो की सबसे खास बात है एक्ट्रेस का No makeup plus Simple Look जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "Simplicity & Quality of Life"