नई दिल्ली: दिल्ली में इलाज के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए दिल्ली की सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का डिजिटली उद्घाटन किया। साथ ही आठ जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण भी किया गया। इन सभी आरोग्य अस्पतालों को हेल्थ इन्फॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है। HIMS के जरिए मरीज, अब घर बैठे ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे और सारी जानकारी डिजिटल उपलब्ध होगी।