अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात आकर राहुल गांधी के बीजेपी को चुनौती देने के सवाल पर रोहन गुप्ता ने कहा कि हर पांच साल में ये चीज दोहराई जाती है, हर पांच साल में नेता आते हैं और वादे करके चले जाते हैं लेकिन कोई काम नहीं होता। गुजरात एक ऐसी धरा है वहां पर झूठ या अहंकार नहीं चल सकता। अगर आप जनता के मुद्दों के साथ नहीं खड़े होंगे तो जनता आपको नहीं चुनेगी। इसके अलावा विदेश मंत्री जयशंकर के बयान का भी रोहन गुप्ता ने समर्थन किया। दिल्ली के तुगलक लेन में रहने वाले बीजेपी सांसदों ने सड़क का नाम बदलकर उसे स्वामी विवेकानंद मार्ग कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एक झूठ और फरेब का शासन था। जिस तरह दिल्ली का विकास रुक गया था उसको आगे बढ़ाने का काम भाजपा कर रही है। हमारी संस्कृति, हमारे धर्म की रक्षा हो ये भी काम हम करते रहेंगे।
Be the first to comment