00:00आज तक से exclusive बातचीत में स्मृती ईरानी ने शो के बारे में खुल कर बात की और बताया कि कैसे उस जमाने में इस सीरियल ने क्रान तिला दी थी।
00:07उन्होंने बताया कि इस सीरियल से ही उनकी टीम के कई लोगों ने काम करना और पैसे कमाना शुरू किया था।
00:12इसी शो से सबका करियर आगे बढ़ा।
00:15स्मृती बोली, मुझे आज भी याद है कि जब हमने इस शो की शुरूआत की थी, हम लगभग 150 या 120 करीब लोग थे।
00:21किसी के पास अपना घर नहीं था, किसी के पास अपनी गाड़ी नहीं थी।
00:23हम सबने अपने जीवन की आर्थिक शुरूआत, पहला पायदान इस धारवाहिक के माध्यम से चड़ा था।
00:28तो जब लोग हमें देखते हैं परदे परतो, उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता है कि इससे कितने लोगों के घर का चूलहा जलता है।
00:33बता दें, स्मृती इरानी इन दिनों खूब चर्चा में हैं, वो 25 साल बाद फिर से क्योंकि सास भी कभी बहु थी, शो के दूसरे पार्ट से तुलसी विरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं।