PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: मोदी सरकार (Modi Government) की कैबिनेट बैठक में तीन अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक किसानों (Farmers) के हित में लिया गया फैसला है। कैबिनेट मीटिंग (Modi Cabinet Meeting) में 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' (PM Agricultural Wealth Scheme) को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने 24,000 करोड़ रुपये के सालाना के खर्च के साथ पीएम धन-धान्य कृषि योजना (PM Dhan Dhanya Krishi Yojana) को मंजूरी दी, इसमें 36 योजनाओं को शामिल किया जाएगा। बता दें कि बजट 2025 के दौरान इस योजना की घोषणा की गई थी।सरकार की इस योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों की फसल प्रोडक्टिविटी को मदद मिलेगी। यह योजना खेती को आधुनिक (Mordern Farming) बनाएगी और किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेगी। इस योजना के तहत उन किसानों को फायदा होगा, जिनके राज्यों में फसल की पैदावार कम होती है।
00:00कोई भी शेत्र में जो अंतिम छोर पर है उनको कैसे उपर लेके आए
00:04आपने देखा एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स का जो प्रोग्राम बना
00:07उस प्रोग्राम को दुनिया भर ने सराए, वर्ल्ड बैंक ने, यूएन ने
00:12सबने सराए कि ये दुनिया में डेवल्लप्मेंट का एक नया मॉडल बनाए है
00:16अकांक्शी जिलों को किस तरह से सभी बाकी जिलों के बराबर लेके आएं
00:21इस सफलता को ध्यान में रखते हुए सो ऐसे जिले
00:27सौ ऐसे जिले देश पर में और हर राज्ये से कम से कम एक जिला
00:31सौ ऐसे जिले जिसमें कृशी पर तीन पैमानों पर वो बाकी सब जिलों से पीछे हो
00:42ऐसे सौ जिलों को चैनित करके उसमें एक फोकस्ट वे में
00:4811 मंत्रालों के 36 स्कीमस
00:52इन सब को converge करके एक integrated way में कृशी का विकास करें ये प्रदानमंतरी धन्दान्य कृशी योजना का उद्देश्य है
01:03बहुत ही महत्वकांक्षी, बहुत महत्वपूर्ण, बहुत ही एक game changing scheme ये होने वाली है
01:10राज्यों का सयोग लिया जाएगा भरपूर इसमें, चिले के लेवल पे, ब्लॉक के लेवल पे और राज्य के लेवल पे
01:20गहन continuous monitoring की जाएगी, technology partners चैनित किये जाएंगे, agriculture से जुड़े
01:32पूरे सभी stakeholders को इसमें जोडा जाएगा, इस तरह से किया जाएगा जिससे की
01:38ये 100 चैनित जिले देश के average और उससे उपर आ सके, इस भावना के साथ इस पूरे program को हाथ में लिया गया है
01:47बहुत ही scientific तरीके से इसको लिया जाएगा, करीब करीब एक करोड़ सतर लाख किसानों को इससे लाब होगा
01:57आने वाले 5 वर्षों का कारिक्रम है ये, 6 वर्षों का कारिक्रम है, माफी चाता हूँ
02:066 वर्षों का कारिक्रम है, 2025-26 के financial year से स्टार्ट होगा, अगले जुलाई, इसी जुलाई का महिना चल रहा है, अगले महिने के अंदर ही कई इसके implementation के steps चालो हो जाएंगे