00:00जुडवां बच्चों को जन्म देने के बाद पंखुडी अवस्थी टीवी पर वापसी कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि वो शो के सेट पर इमोशनल हो गई थी। एक बातचीत के दौरान पंखुडी ने बताया कि शो धाकर बीरा के कुछ सीन इतने भावुक थे क
00:30पंखुडी ने बताया कि एक्टिंग से ब्रेक के बाद वो काफी डरी हुई थी कि काम और बच्चों के बीच बैलन्स कैसे बनेगा। लेकिन ये कैमियो रोल उनके लिए परफेक्ट कमबैक था।