बारां जिले के भंवरगढ़ में शाहबाद बायपास के पास बरसाती नाले के तेज बहाव में रोडवेज बस के फंसने का मामला सामने आया है. रोडवेज बस जो कोटा से शिवपुरी जा रही थी, बरसाती नाले के तेज बहाव में फंस गई. यह घटना तब हुई जब बस चालक ने लापरवाही से बस को पानी में उतार दिया, जिससे बस रपट पर फंस गई और बस चालू नहीं हो पाई. इस दौरान करीब 22 यात्री बस में सवार थे, जिनकी जान जोखिम में पड़ गई. घटना के बाद, आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मदद के लिए कदम बढ़ाया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
Be the first to comment