00:00चांगुर बाबा के 18 बैंक खातों का खुलासा, 68 करोड का लेंदेन, ED की जांच में विदेशी फंडिंग बेनकाब, अवैध धर्मांतरन के आरोपों में घिरे चांगुर बाबा के खिलाफ प्रवरतन निदेशाले की जांच जारी है।
00:10सूतरों के मुताबिक, ED को अब तक बाबा से जुड़े कुल 30 में से 18 बैंक खातों की जानकारी मिल चुकी है।
00:16इन खातों में लगभग 68 करोड रुपए के लेंदेन की जानकारी सामने आई है।
00:19इतनी रकम के ट्रांजेक्शन की डिटेल, देख अफसर भी हैरान है।
00:22खास बात ये है कि इन खातों में सिर्फ तीन महीनों के भीतर विदेशों से लगभग 7 करोड रुपए ट्रांसफर किये गए हैं।
00:28अधिकारीयों का मानना है कि ये पैसा कथित तौर पर विदेशी फंडिंग नेटवर्क के जरीए आया है।
00:32जिसका इस्तिमाल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर समेथ अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर प्रॉपटी की खरीद और धर्मानतरण में किया गया।