00:00पटना साइब थाना पुलिस ने करोडों की ठगी करने वाले दो साइब अपराधियों को पकड़ा है।
00:05पुलिस का कहना है कि यूपी के जौनपुर का अभिनव कुमार और बिहार के जाजा का राहुल फेस्बुक मेसेंजर पर लिंक भेज कर साउथ इंडिया के लोगों को निशाना बनाता था।
00:13लिंक पर क्लिक करने के बाद ये लोग OTP लेकर पीडितों के बैंक खातों से रकम उड़ा लेते थे। अब तक 15 लोगों से ठगी की पुष्टी हुई है। ये आकड़ा और बढ़ सकता है।
00:23पुलिस ने टेकनिकल इनालिसिस और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिये आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 19 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, कई ATM और कैश बरामद हुआ है।
00:32सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंग ने बताया कि ये कार्रवाई विशेश अभियान के तहत हुई है।