महाराष्ट्र (Maharashtra)में मराठी भाषा (Marathi) को लेकर विवाद जारी है। मुंबई में हिंदीभाषी लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं पर राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा (BJP )सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए उन्हें बिहार आने की चुनौती दी जिस पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पलटवार किया है। ठाकरे ने भाजपा पर महाराष्ट्र विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी लड़ाई सरकार के खिलाफ है।
00:00यह उत्तर भारतिया नहीं है, यह जो आदमी है, जो भाजब का सांसद है, वो भाजब की मान सिकता है, उत्तर भारत ऐसे नहीं है, महाराष्टर में बहुत सारी उत्तर भारतिया, दक्षिन भारतिया, सारे पूरे देश से लोग आते हैं, सपना लेके आते हैं, भाजब का यह
00:30बहुत सारे लोग है वो तो काम करते हैं तो यही बात मैं कहना चाहता हूं कि ऐसे जो लोग है जो आग लगना चाहते हैं उनकी तरफ आप भी उनको अगर स्पेस ना दे तो इनकी कोई