00:00इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन का कहना है कि भारतिय टीम अभी जस्प्रीत बुमराह पर काफी ज्यादा निर्भर है।
00:08अजहरुद्दीन की सलाह है कि एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में फिरकी गेनबाज कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए। इससे बॉलिंग में अनुभवाएगा और बुमराह से भी बोज़ कम होगा।
00:1647 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 14 में भारत को जीत दिलाने वाले अजहर का कहना है कि लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की नाकामी से उबरने के लिए अगले मुकाबले के लिए सही कॉम्बिनेशन के साथ उतरना जरूरी है।
00:27उन्होंने कहा हम बैटिंग के ढहने की वज़ह से हारे लेकिन अब आगे उन्हें सही खिलाडी चुनने होगे और बॉलिंग सही से करनी होगी।
Be the first to comment