ईरान-इजरायल तनाव के बीच शेयर बाजार भले ही फिलहाल रिकवरी मोड में दिख रहा हो लेकिन कुछ भारतीय कंपनियों पर इस युद्ध का बुरा असर हुआ है...अडानी से लेकर टाटा तक लगभग 12 कंपनियों के बिजनेस पर असर पड़ा है... सबसे ज्यादा नुकसान अडानी पोर्ट्स को हुआ है, जिसके शेयर 10 दिनों में 10% टूट गए.. वहीं, TCS, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसी आईटी कंपनियों के प्रोजेक्ट्स पर भी युद्ध का असर दिख रहा है..
Be the first to comment