Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2 months ago
ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, मौके से चालक वाहन सहित फरार
जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के तहत सांचौर-गांधव नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक ट्रेलर ने सामने से आ रहे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर अस्पताल रेफर किया गया है।
गुड़ामालानी थाना प्रभारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सांचौर से छह लोग टेंपो में सवार होकर रामजी का गोल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धोरीमन्ना से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो का एक हिस्सा करीब 70 से 100 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टेंपो से निकालकर अस्पताल भिजवाया। वहीं, दो मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
शादी समारोह से लौट रहे थे, हो गया हादसा- थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे में रामाराम पुत्र दानाराम निवासी पीपराली तथा लाल सिंह पुत्र भेरसिंह निवासी भापड़ी करड़ा, जिला जालोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लाल सिंह टेंपो में सवार अन्य घायलों से सांचौर में मिला था और अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। घायलों में अशोक पुत्र जेठाराम, गणपत निवासी पीपराली, रामाराम पुत्र घमंडाराम निवासी खारवा शामिल हैं, जबकि एक घायल की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। चारों का इलाज सांचौर अस्पताल में जारी है, इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल शादी समारोह से लौट रहे थे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We are gonna go to the temple?
00:02We are going to go to the temple, we are going to go to the temple?
00:04Yes, yes.

Recommended