मुंबई ( महाराष्ट्र ) – मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ मुंबई में शिवसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे भी जलाए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा कि पहलगाम में निर्दोषों को धर्म पूछकर मारा गया है। यह आतंकवाद का सबसे घिनौना चेहरा है। हमारी मांग है कि आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारना चाहिए। हम यहां से पाकिस्तान को कहना चाहते हैं कि हम पाकिस्तान की कायराना हरकतों के दबाव में नहीं आने वाले हैं ।
Be the first to comment