सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर के एक गांव में एक आदमी और दो मोरनियों के बीच एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला रिश्ता बन गया है. मोरनियों से अपनापन जताने वाले 25 साल के जफरपुर रनयाली गांव के रहने वाले अरुण कुमार कहते हैं कि ये मोर हमारे खेतों के पास अंडे दे रहे थे. उनमें से दो बच्चे हमारे पास रह गए थे. अरुण बताते हैं कि 6 महीने पहले की बात है और ये हमारे पास रहते हैं. ये दोस्ती ऐसी है, जैसे हमारा परिवार ही हो. अरुण इनको रोजाना तीनों वक्त का खाना खिलाते हैं. रोटी, चावल, खीरा, मूली इनके खाने में शामिल होता है. अरुण की थाली में जो भी आता है, वो दोनों मोरनियों का भी आहार बनता है. वो कहते हैं कि "हमारा खाने का टाइम होता है, तभी ये खाना खाते हैं. नहीं तो घूमते-फिरते रहते हैं. दोपहर के टाइम में दोपहर का खाना खाएंगे और शाम का टाइम होगा तो उस टाइम में खाना इन्हें चार बजे हर हाल में चाहिए.ये भी देखें - उत्तराखंड: रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में बाघ जय और वीरू की अनोखी कहानी, इंसान और जानवर के प्यार भरे रिश्ते की नई मिसाल
Be the first to comment