रवांजना चौड़. रवांजना डूंगर कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर के पास अज्ञात कारणों से बबूलों में आग लग गई। सूचना पर नगरपरिषद की दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। आग की घटना के बाद क्षेत्रीय समाजसेवी बनवारी सिंह अवाना, शंकर भोपा, सियाराम प्रजापत, हेमराज गुर्जर, रामकेश गुर्जर आदि ने जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत प्रशासन को सूचना दी। मौके पर जिला मुख्यालय से दो दमकलें मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सूचना वन विभाग, पुलिस थाना रवांजना डूंगर मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Be the first to comment