Skip to playerSkip to main content
  • 10 months ago
उल्लंघन पर लगेगा दंड
देवासी समाज बाड़मेर ग्रामीण की उत्तरलाई में आयोजित बैठक में मृत्युभोज बंद करने व नशामुक्ति का संकल्प लिया गया। समाज के जिला प्रवक्ता भेराराम देवासी ने बताया कि समाज में मृत्युभोज एवं नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया। गंगा प्रसादी में सिर्फ हलवा और चना बनाएंगे। पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमों में नो का उपयोग करने पर परिवार पर ₹11000 का दंड लगाया जाएगा। इस अवसर पर राईका आरक्षण समिति के प्रदेशाध्यक्ष मेहराराम राईका ने कहा कि नशा युवाओं में ज्यादा फैल रहा है। युवा समाज का भविष्य है। उनका भविष्य बर्बाद ना हों इसलिए समाज में नशे पर सख्त पाबंदी लगाई जाए। आदर्श ढूंढा के दीपाराम राईका ने कहा कि हम सभी इस फैसले का सम्मान करते हैं। सभी को जागरूक करके समाज को नशामुक्त करने का संकल्प लेते हैं। निंबाराम राईका भुरटिया ने कहा कि यह फैसला समाज के युवाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। सुरताराम, भीमाराम, परागाराम, बाबूलाल, तेजाराम, बालाराम, पदमाराम, आत्माराम, हेमाराम उपस्थित रहे।

Category

🗞
News

Recommended