दिल्ली – आज शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली विधानसभा में स्पीकर, मंत्री और विधायकों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव श्रद्धांजलि दी गई। विधायकों और मंत्रियों ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उनको नमन किया। इस दौरान दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाएंगे। हमें विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम ये सपना साकार करेंगे। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन महान शहीदों के कारण ही हमारा अस्तित्व है। इन लोगों ने हमें जीने की राह दी । आज हम इन महान शहीदों को नमन करते हैं। हमें इनको कभी भूलना नहीं चाहिए। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं विधानसभा के अध्यक्ष जी को धन्यवाद देता हूं। हम इनको नमन करते हैं।
Be the first to comment