बंद के दौरान वकीलों ने सैशन कोर्ट के बाहर दिया धरना
सेशन कोर्ट के सामने रहा एकतरफा यातायात अजमेर. जानलेवा हमले में पुष्कर के वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया की मौत के बाद विरोध में शनिवार को अजमेर बंद के दौरान वकीलों ने सैशन कोर्ट के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। धरना देर शाम 6 बजे तक चला। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर हाईवे जाम किए जाएंगे। प्रदेश की अन्य बार एसोसिएशनों का भी समर्थन जुटाया जाएगा। धरने में दिवंगत वकील के परिजन भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने परिजन को मुआवजा, ठेका बंद करने व परिजन को सरकारी नौकरी आदि देने की मांग दोहराई। इससे पहले वकील सैशन कोर्ट परिसर से निर्धारित टोलियों में सुबह 9 बजे बाजार बंद कराने के लिए दुपहिया वाहनों से रवाना हुए। यह टोलियां करीब 1 बजे पुन: धरना स्थल पर पहुंची।
Be the first to comment