भैरूंदा पुलिस ने कृषि उपज मण्डी भैरूंदा मे इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा में चिप लगाकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। इस घटना मे शामिल पांच आरोपियां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी वजन कम-ज्यादा कर धोखाधडी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से आरएफ चिप, रिमोट सहित अन्य गैजेट जप्त किए गए है। दो चार पहिया वाहन एवं सोयाबीन कुल कीमत करीबन 17 लाख का मशरूका जप्त किया गया है।
Be the first to comment