गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में मराठी भाषा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे समेत सिनेमा के कई दिग्गज मौजूद थे। इनमें महेश मांजरेकर,रितेश देशमुख,सोनाली ब्रेंदे आदि शामिल थे। इस मौके पर जावेद अख्तर ने भाषा को लेकर शानदार भाषण दिया। जिसे हर किसी को देखना व सुनना चाहिए। #javedakhtar #rajthackeray #sonalibendre #marathibhashadiwas
Be the first to comment