हरियाणा के फरीदाबाद में आज यानी 07 फरवरी से 38वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित हो रहा है. ये 23 फरवरी तक चलेगाा. इस बार इस मेले में 42 देशों के 648 प्रतभागी हिस्सा ले रहे हैं. मेले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से कहीं अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी. इस बार ओडिशा और मध्य प्रदेश मुख्य विषय वाले राज्य हैं. मेले इन राज्यों की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.