Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8 months ago

प्रतापगढ़. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला कलक्टे्रट सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति तथा अन्य जनसमस्याओं के निस्तारण पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उप जिला प्रमुख सागरमल जैन, धरियावद विधायक, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसाराम उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिला प्रमुख सागरमल जैन ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आपस में पूर्ण सहयोग एवं समन्वय से काम करें। जिससे आमजन को बिजली, पानी एवं सडक़ जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में कोई समस्या न हो।
इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनें तथा उनका जनहित में त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करें। उन्होंने जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली, पेयजल एवं सडक़ इत्यादि से संबंधित व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायकों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति, कृषि विद्युत कनेक्शन में तीव्र गति, हैण्डपम्प्स की मरम्मत के कार्य टैंकर से पेयजल आपूर्ति का बेहतर प्रबन्धन, सडक़ों के मरम्मत संबंधी कार्यां के मामले प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को पूर्ण समन्वय के साथ विभिन्न समस्याओं के निस्तारण कर आमजन के हितार्थ में कार्य करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना वित्तिय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन के लिए की चर्चा और जिले में चल रहे कांठल महोत्सव को लेकर चर्चा की। विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य एवं अन्य जन प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended