सलूम्बर के नागदा बाजार में बुधवार सुबह एक लेपर्ड घुस आया। लेपर्ड दिखने पर लोगों में दहशत फैल गई। शोर मचाने पर लेपर्ड तेजी से भागा और घर की छतों पर इधर-उधर भागता रहा। लेपर्ड बाजार में ही एक घर की छत पर मौजूद है। उसे पकड़ने के लिए उदयपुर से वन विभाग की टीमें आ गई हैं।
Be the first to comment