Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago

प्रतापगढ़. निकटवर्ती गांव अखेपुर में नवीन शिव मन्दिर में श्री शिव पंचायतन, कलश प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन जारी है। यहां संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
गांव के रघुनाथ लबाना ने बताया कि कथा के चतुर्थ दिवस व्यास पीठ से हरि अवतार की कथा, वामन चरित्र सुनाया। उन्होंने कहा कि इंसान को दान देने के बाद में कभी भी मुकरना नहीं चाहिए। वरना सात पीढ़ी नरक के अधिकारी हो जाती है। राजा बलि ने भगवान को दान देकर के अपना सर्वस्व जीवन अर्पण किया, मत्स्य अवतार की कथा का वर्णन, एकादशी का वर्णन किया गया। कहा कि जब-जब हुई धर्म के हानि हुई, प्रभु ने अवतार लिया। असुर, अधम अभिमानी नहीं होना चाहिए। प्रभु ने पृथ्वी की रक्षा के लिए अवतार लिया और रामजी ने हर मनुष्य को मर्यादा में रहने आदि का वृतान्त किया गया। कथा में शिवजी व हरि की गाथाओं के साथ मधुर भजनों के माध्यम से कथा का वाचन किया गया। कथा का आयोजन 22 जनवरी तक प्रतिदिन प्रात: 11.30 से शाम 3.30 बजे तक लबाना समाज सामुदायिक भवन अखेपुर में आयोजित किया जा रहा है। कथा का वाचन निरजंन शर्मा कर रहे हैं। कथा का श्रवण करने अखेपुर समेत आसपास के गांवों से काफी सख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended