स्वर्णनगरी में जीएसटी काउंसिल की बैठक के अवसर पर रोशनियों की जगमगाहट ने हर किसी को चकाचौंध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल और बैठक स्थल के पास विजय स्तम्भ चौराहा पर की गई आकर्षक लाइटिंग को निहारने के लिए पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों में भी जिज्ञासा देखी जा रही है।
Be the first to comment