शेयर बाजार के लिए साल 2024 धमाकेदार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर में ऑल टाइम हाई टच किया. हालांकि बाद में ऊपरी स्तरों से करेक्शन देखने को मिला. बाजार की हलचल में चुनिंदा सेक्टर में निवेश का शानदार मौका बना है. ये सेक्टर कौन से हैं और किन स्टॉक्स में निवेश का अवसर बना है? साथ ही अगले साल यानी 2025 में बाजार किस दिशा में बढ़ेगा इस पर गुडरिटर्न्स की श्रुति सरकार ने स्नेहा पोद्दार से खास बातचीत की.
Be the first to comment