RBI Threat Call: देश के स्कूल्स, माल, और अब RBI में थ्रेट कॉल्स् आने लगे हैं। दिल्ली में स्कूलों को मिली धमकी के बाद मुंबई में आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक महीने में ये दूसरी बार है जब ऐसा हुआ है। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ईमेल आया है। मेल रूसी भाषा में है।