भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों पर किए जा रहे हमलों और अत्याचारों के खिलाफ रविवार को जैसलमेर में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर रैली निकालकर रोष जताया और राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बांग्लादेश में घटित हो रही हिंदू विरोधी घटनाओं के विरोध में शहर के ह्रदयस्थल गोपा चौक से आक्रोश रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। वहां कार्यवाहक अतिरिक्त कलक्टर पवन कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Be the first to comment