Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमलों की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। अब मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal hindu protest) के हर जिले में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कई जिलों में जन आक्रोश रैली निकालकर बांग्लादेश (protest against Bangladesh violence) में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की जा रही है।इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में सकल हिंदू समाज (sakal hindu samaj) के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचाक के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
हिंदुओं के खिलाफ हिंसा क्यों? शेख हसीना का पहली बार भारत से संबोधन, मोहम्मद यूनुस की धरती क्यों डोल गई होगी? :: https://hindi.oneindia.com/news/international/sheikh-hasina-accuses-mohammad-yunus-of-genocide-against-hindus-in-bangladesh-amid-rising-tensions-1169935.html
जहंगीराबाद में हिंदू-मुसलमान व्यापारियों की एकजुटता, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बाजार बंद :: https://hindi.oneindia.com/news/bhopal/hindu-muslim-unity-market-closed-in-protest-against-atrocities-on-hindus-in-bangladesh-1169283.html
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे शीर्ष सुन्नी नेता :: https://hindi.oneindia.com/news/international/sunni-leader-critiques-arrest-of-hindu-monk-in-bangladesh-011-1169245.html