हिण्डौनसिटी @ पत्रिका. नगर परिषद की ओर से आयोजित हो रहे रामलीला महोत्सव में विजयदशमी पर इस बार दशानन का पुतला अकेले ही जलेगा। परिषद के बजट में कटौती करने से मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का निर्माण नहीं करवाया है। साथ ही रावण के पुतले का आकार भी छोटा कर दिया है। रावण के पुतले का दहन शनिवार शाम को रामलीला मैदान में होगा।
Be the first to comment