खजवाना (नागौर). कस्बे में लम्बे समय से चल रही कम विद्युत वोल्टेज की समस्या से परेशान किसान मंगलवार को नए ग्रिड सबस्टेशन (जीएसएस) की मांग को लेकर खजवाना जीएसएस पर लामबंद हो गए। किसानों ने भाजपा नेता रेवन्तराम डांगा को मौके पर बुलाया और नए जीएसएस की मांग रखी।
Be the first to comment