PM Vishwakarma Yojana से नेट मेकर ब्रजेश कुमार के जीवन में हुआ सुधार
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों कामगारों को सशक्त बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत देश के गरीब, मजदूरों, कामगारों को ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बिहार की राजधानी पटना में लगाई गई प्रदर्शनी में शामिल हुए मसौढ़ी के नेट मेकर ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस योजना के आने से काफी लाभ मिला है। यह योजना काफी अच्छी है। पहले इस तरह की योजना नहीं रहने से हम लोग अच्छे से रोजगार नहीं कर पा रहे थे। रोजगार छोड़कर मेहनत मजदूरी करनी पड़ती थी। अब हम पूरा समय अपने रोजगार में दे रहे हैं और उसको आगे बढ़ा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।
#pmvishwakarmayojana #biharnews #patna #pmmodi #patna #vishwakarmayojanaexhibition
#pmvishwakarmayojana #biharnews #patna #pmmodi #patna #vishwakarmayojanaexhibition
Category
🗞
NewsTranscript
00:00जाल बनाने का काम करते हैं सब किछम के जाल बना देते हैं
00:10हम इसको बहुत अच्छा देखते हैं हम लोग के उस से बहुत फैदा है
00:20हम लोग के अगर लाव मिलता है तो उस से हम आग के ओर बढ़ेंगे अपना बिजनस को बढ़ाएंगे
00:30इसलिए हम लोग के बहुत अच्छा लगता है कि जो योजना आया है बहुत अच्छा है
00:40हम लोग के कमाने खाने के लिए बहुत दिक्कत होता था हम लोग कुछ अपना खेती में काम करते थे या भी इस तरह का हम जब मिस्तीरी हैं तब इसका पुझी के अभाव में नहीं कर पाते थे
00:52तो इसको जब लाब मीलेगा तो हम लोग का पुझी बनेगा तो उससे हम आगे की ओर डबलिप करेंगे परधार मंतिरी को मैं थाइंकु कहाना चाहता हूँ कि इस योजना से बहुत हम लोग के आगे की ओर बढ़ेंगे और ऐसा ही योजना आगर आवित रहेगा तो ग