Brunei Amazing Facts: ये देश है ब्रूनेई...क्षेत्रफल के लिहाज से सिक्किम से भी छोटा....और आबादी के हिसाब से भारत के महज एक जिले जैसा....लेकिन कहानी ऐसी....जो पूरी दुनिया को हैरत में डाल देगी.... ब्रूनेई, बोर्नियो आईलैंड पर बसा एक छोटा सा मुल्क है....इतना छोटा कि भारत के सिक्किम जैसे कई राज्य भी इससे बड़े हैं....और आज एक इस विडिओ में आप इस देश की अमीरियत के बारे में जानेंगे।