Gujarat Heavy Rain: गुजरात में (Gujarat flood) इस समय मूसलाधार बारिश (Gujarat rain) का कहर देखने को मिल रहा है। कई जिले पानी से लबालब हुए दिख रहे हैं। यहां पानी इतना बढ़ गया है लोग बाढ़ की दहशत में है। वैसे से भी जो हालात है वो किसी बाढ़ से कम नहीं। मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट (weather news) जारी किया है।गांधीनगर के संत सरोवर बांध में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है पानी इतना अधिक हो गया कि डैम के गेट तक खोलने पड़े। देखिए
Be the first to comment