डूंगरपुर. घर-परिवार से दूर सीमाओं की रक्षा करने वाले देश के जांबाज सैनिकों के लिए स्नेह की डोर सजाने वाली बहनों के लिए बुधवार का दिन यादगार रहा। देश के सैनिकों के लिए रक्षासूत्र तैयार कर पत्रिका के माध्यम से भेजने वाली बहनों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन था राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए रक्षकों को राखी कार्यक्रम का। शहर के शहीद पार्क के पास स्थित गहना ज्वेलर्स शोरूम में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेना के ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक के कर्नल कैलाशचंद्र शर्मा रहे।