Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
*"हरियाली तीज संदेश"*
--------------------------------

*आज हरियाली तीज गोविंद राधे।*
*तन मन धन तीनों दान कर दे।।*

बांके बिहारी जी का प्रमुख पर्व है आज। कुछ लोगों ने पूछा है इस पर पर क्या करना चाहिए? तो प्रत्येक पर्व पर एक ही काम करना है संसार से मन हटाकर भगवान में लगाना। भगवान में मन लगाने का तीन साधन है तन मन धन तीन से हरि गुरु की सेवा। यही उपासना है, साधना है, भजन है। इसी के द्वारा अंतःकरण शुद्ध होगा शरीर से मिल सके। धन से सेवा जितना कर सकें। और मन से सेवा तो पूरा-पूरा करना है। वहां कोई बहाना नहीं चलेगा कि हमारे पास तो मन नहीं है। मन तो सबके पास है। उस मन से सेवा करना माने चिंतन करना, ध्यान करना, निरंतर हरि गुरु को अपने साथ मनाना।

*- जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज*

Category

😹
Fun
Comments

Recommended