राजस्थान के टोंक जिले में लगातार बारिश से टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया है। जिसके चलते मालपुरा-टोरडी सागर के रपटे में मंगलवार को चालक सहित रोडवेज बस बह गई। चालक को बचाने के लिए एसडीआरएफ का जवान पहुंचा। लेकिन रस्सी हाथ से छूट जाने के चलते चालक बह गया।
Be the first to comment