Delhi Coaching Accident: ओल्ड राजेंद्र नगर..दिल्ली...यह नाम खबरों में छाया हुआ है. बीते 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar Coaching Centre) में राउ IAS कोचिंग सेंटर (Rau's IAS Coaching Center) के बेसमेंट में पानी भरने के चलते 3 छात्रों की जान चली गई थी. Delhi Police की कार्रवाई के बाद अब MCD की बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) हुई है.