Watch Video: मिट्टी के उत्पाद, दिल के पास

  • last month
जैसलमेर में गर्मी के मौसम में जगह-जगह विभिन्न आकार के मटके-मटकियों और मिट्टी के बने अन्य उत्पाद की दुकानें सजी हुई हैं। देसी फ्रीज कहलाने वाली मटकियों की मांग आज भी कम नहीं है। कहना चाहिए कि, आधुनिकता के दौर में लोगों को अपनी मिट्टी और अपने लोगों के कौशल से तैयार इन उत्पादों की कद्र भी खूब समझ में आने लगी है। बाजार में टोंटी लगी मटकियां व पानी की बोतलें काफी लोकप्रिय हैं।

Recommended