रेलकर्मियों को परिंदों के लिए मिट्टी के कुंडा वितरित

  • 26 days ago
अहमदाबाद समेत गुजरात में पारा लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी में आमजन लोग त्रस्त हैं। विशेषतौर पर बेजुबान परिंदों और प्राणियों को पानी की दिक्कत ज्यादा है। इसके चलते कई सेवाभावी मिट्टी के कुंड वितरित करते हैं ताकि पक्षियों के लिए पानी रखा जा सके।