दुर्गाष्टमी पर मंदिरों में हुए अनुष्ठान

  • 2 months ago
जैसलमेर. ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज हिंगलाज मंदिर जीवणीयाई बगेची में चैत्र नवरात्र के दुर्गाष्टमी के दिन दुर्गाष्टमी पर होम यज्ञ का आयोजन हुआ। जयश्री- धनपतराज दड़ा एवं फाल्गुनी रमेश कुमार बिछड़ा ने होम यज्ञ में आहुति देकर पूर्णाहुति की। इस दौरान सामूहिक आरती कर चैत्र नवरात्रि पर समाज के उत्तरोतर प्रगति, परिवार के लिए कुशल मंगलकामना की गई। पूर्णाहुति कार्यकम लोकेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। पूर्णाहुति के दौरान ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा चौधरी परिवार सदस्य मुरलीधर बिछड़ा व प्रेमराज बिछड़ा, व्यववस्थापक मगराज दड़ा, त्रिलोकचंद बिछड़ा, ओम प्रकाश बिछड़ा, महिपाल छूंछा, कमल बिछड़ा, हरीश बिछड़ा, रोहित बिछड़ा, गौरव, नमिता, कलावती, कोमल, गुड्डी, लता, चंचल, अंचीदेवी, मीनादेवी नैना आदि मौजूद थे। चैत्र नवरात्र के नौ दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने व सहयोग प्रदान करने पर हिंगलाज मंदिर जीवणीयाई बगेची संयोजक एवं समाज उपाध्यक्ष धनपतराज दड़ा ने आभार जताया।

Recommended