किन्नौर: प्रकृति का खूबसूरत नमूना है हिमाचल प्रदेश का ये जिला, जन्नत का अहसास, पहाड़ी भूस्खलन

  • 4 months ago
हिमाचल प्रदेश का किन्नौर (Kinnaur) जिला बहुत ही सुंदर है. ये हिमाचल प्रदेश के पूर्वोत्तर के कोने में स्थित हैं तथा पूर्व में तिब्बत से घिरा हुआ है. यहां ज़ांस्कर, ग्रेटर हिमालय और धौलाधार यहां के तीन ऊंचे पर्वत हैं. सतलुज (Satluj) किन्नौर की मुख्य नदी है और स्पीति, बसपा इसकी सहायक नदियों हैं. यहां की सभी घाटियां बहुत खूबसूरत हैं. घाटी घने जंगलों, बागों, खेतों और खूबसूरत गांवों से ढकी हुई है. किन्नर कैलाश पर्वत के शिखर पर धार्मिक शिवलिंग स्थित है.

किन्नौर जिला अपने हैंडलूम और हस्तशिल्प के सामानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां से शॉल, टोपियां, मफलर, लकड़ी की मूर्तियां और धातुओं से बना बहुत-सा सामान खरीदा जा सकता है. इसके अतिरिक्त किन्नौर फलों और ड्राई फूडस के उत्पादन के लिए भी बहुत जाना जाता है. सेब, बादाम, चिलगोजा, ओगला, अंगूर और अखरोट आदि भी यहां से खरीदे जा सकते हैं.

कैसे पहुंचे किन्नौर

किन्नौर का निकटतम शिमला हवाई अड्डा है, जो किन्नौर जिले के मुख्य गांव् कल्पा, से 267 किमी की दूरी पर स्थित है. शिमला हवाई अड्डा सीधे तरह से भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली और कुल्लू के साथ जुड़ा हुआ है. यात्री हवाई अड्डे से आसानी से टैक्सियां और कैब लेकर किन्नौर तक जा सकते हैं. रेल मार्ग- किन्नौर के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला रेलवे स्टेशन है, जो 244 किमी के आसपास की दूरी पर स्थित है. यह एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है और अच्छी तरह से नई दिल्ली और मुंबई जैसे महत्वपूर्ण भारतीय शहरों से जुड़ा है. यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर से टैक्सियो और कैबों को किन्नौर तक पहुँचने के लिए किराये पर ले सकते हैं. यात्री शिमला और रामपुर जैसे पास के स्थानों से किन्नौर के लिए बसों को ले सकते हैं.

Recommended