मुख्यमंत्री शिवराज चौहान में भाजपा के 39 टिकटडिक्लेयर होने के बाद महज 24 घंटे के अंदर प्रत्याशी के लिए सभा में वोट मांगे। दरअसल पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा सीट पर राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है, शुक्रवार को ही यहां सीएम का जनदर्शन व लाड़ली बहना कार्यक्रम आयोतिज किया गया था। इसमें सीएम चौहान ने खुले मंच से भाजपा प्रत्याशी राजेश के लिए वोट मांगे।
Be the first to comment