पूर्वी चम्पारण कोटवा: कुव्यवस्था की भेट चढ़ी पंचायत समिति की बैठक, महीला जनप्रतिनिधियों के बदले पति रहे मौजूद

  • 11 months ago
कुव्यवस्था की भेंट चढ़ी पंचायत समिति की बैठक,महिला जनप्रतिनिधियों के बदले पति रहे मौजूद।
कोटवा,पूच प्रखंड के दीपउ स्थित ई किसान भवन में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक प्रशानिक कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गई।ज्यादातर विभागों के पदाधिकारी गायब थे।दूसरी ओर महिला आरक्षण का मजाक उड़ाते हुए महिला जनप्रतिनिधियों के बदले उनके पतियों को पहली पंक्ति में बैठाया गाया।यही नही चुनीं हुई कुछ महिला जनप्रतिनिधियों को बैठक में पीछे बैठने पर मजबूर होना पड़ा और चुपचाप फिर घर वापस चली गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विभा देवी ने किया।बैठक शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों ने सीओ के बैठक से गायब होने का मुद्दा उठाया।मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक में मौजूद स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव,की पहल पर सीओ के खिलाफ सदन ने एक मत से कार्रवाई के लिए जिला को लिखा गया।वही सीओ पर दाखिल खारिज में 5-5हजार रुपये लिए जाने।जातीय आवासीय प्रमाणपत्र बनाने में पेंच लगा कर गरीबो से पैसा ऐंठने के गोरखधंधा का आरोप लगा।जनप्रतिनिधियों ने वृद्धा अवस्था पेंशन,आवस के रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ आधार देख जर दो हजार रुपये की वसूली आदि का मुद्दा उठाया।सीओ पर लगे आरोपो पर विधायक ने जिलाधिकारी से फोन पर बात कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।ममके में सीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फ़ोंन नही उठाया।बीपीआरओ सुमित कुमार ने बताया कि महिला जन प्रतिनिधियों के पतियों से अगली बैठक में चुनी हुई जन प्रतिनिधियों को ही भेजने का अनुरोध किया गया।

Recommended