नौरादेही: फादर ऑफ टाइगर की जान लेने वाला बाघ N-3 जंगल में गुम, वह भी घायल

  • last year
प्रदेश के सबसे बड़े वन्य प्राणी अभयारण्य व टाइगर रिजर्व बनने जा रहे नौरादेही में टाइगर टेरेटरी फाइट में जहां एक टाइगर की मौत हो गई है तो वहीं दूसरा टाइगर जंगल के अंदर गुम हो गया है। पेट्रोलिंग टीमें उसकी सर्चिंग में जुटी हैं, हालांकि उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। आशंका है कि वह भी घायल है और उसे भी इलाज की जरूरत हो सकती है।

~HT.95~

Recommended