भोपाल में फिर दिखी टाइगर की झलक, कलियासोत रोड पर पेट्रोलिंग व्हीकल के कैमरे में कैद हुआ बाघ

  • last year
Bhopal tiger news: राजधानी भोपाल में एक बार फिर टाइगर की झलक दिखाई दी है। गुरुवार दोपहर कलियासोत रोड पर पेट्रोलिंग व्हीकल की टीम को यह बाघ दिखाई दिया। गाड़ी में लगे कैमरे में टाइगर कैद हो गया। यह बात पेड़ के नीचे आराम फरमा रहा था। वन विभाग ने बताया कि यह टाइगर ढाई साल का है और बाघिन टी-123 की संतान है।


~HT.95~