Gurbachan Singh Salaria: परमवीर चक्र विजेता (Param Vir Chakra) गुरबचन सिंह सलारिया (Gurbachan Singh Salaria) की वीरता की कहानी (Brave Story) जो भी सुनता है वो जोश से भर उठता है. वो इतने वीर थे कि महज खुकरी (Khukari) लेकर ही दुश्मन के खेमे में जा घुसे थे और 40 विद्रोहियों का काम तमाम कर दिया था. उन्होंने ये लड़ाई संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की शांति सेना (Peace Force) के पक्ष में तब लड़ी थी. जब कॉन्गो (Congo) देश में हिंसक विद्रोह (Violent Rebellion) हुआ था. हालांकि इस लड़ाई में उनके गले में गोली लगी और वो शहीद (Martyr) हो गए. लेकिन संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना को फतह दिलाई थी.