Bhiwani : कृषि मंत्री के कार्यक्रम के विरोध में जुटे ग्रामीण, नहर में पानी की मांग को लेकर डाला डेरा

  • last year
Bhiwani News : भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा में तोशाम रोड स्थित किसान पतराम के चिराग फार्म हाउस पर कृषि मंत्री एवं परिवहन मंत्री के जैविक खेती को बढ़ावा देने का कार्यक्रम है। विरोध दर्ज कराने के लिए सुंदर नहर संघर्ष समिति के तहत सैकड़ों ग्रामीण घेराव के लिए जुट गए। हालांकि किसानों को कार्यक्रम स्थल से पहले ही रोक दिया गया। जहां पर किसानों ने सुंदर नहर में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर डेरा डाल दिया। कार्यक्रम स्थल के आसपास भी भारी पुलिस बल तैनात रहा...

#bhiwaninews #farmersprotest #hariyananews